जहर देकर मुस्कान की हुई थी हत्या

गोरखपुर: जनपद के पीपीगंज क्षेत्र में झाड़ियो में मिली मुस्कान उर्फ रूपांजलि की हत्या की गई थी। इस वारदात को अंजाम देने में उसके प्रेमी का रोल सामने आया है ।लेकिन पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है वहीं पुलिस प्रेमी को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है अब पुलिस घटना में किसी और के शामिल होने पर आशंका पर काम कर रही है हालांकि पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ तौर पर स्पष्ट भी नहीं हो पाई है पुलिस को आशंका है

इसलिए पुलिस ने उसके बेसरा भी सुरक्षित कर लिया हालांकि पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस को भी चकमा दे रहा है आरोपी ने पुलिस को बताया उसने फरेंदा के पास रूपांजलि को मिलने के लिए बुलाया था चाय पीते ही अचानक उसकी मौत हो गई जिससे वह डर गया और वह देखकर भाग गया हालांकि पुलिस उनकी बातों पर यकीन ना करते हुए मामले की हुई है वहीं पुलिस के मुताबिक रूपांजलि आरोपी युवक के साथ शहर के विजय चौराहे पर कपड़े की दुकान पर काम करती थी मगर युवक की जिंदगी में जिस लड़की से शादी हुई थीवह वह देवरिया स्थित अपने मायके में रह रही है

जबकि दूसरी युवती के साथ वह गोरखनाथ इलाके में रहता है अब उसकी नजदीकी रूपांजलि से हो गई है जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें।सोमवार को पीपीगंज के जसवल बाजार चौराहे पर से राप्ती नदी स्थित पुल के पास एक झाड़ी में युवती का शव मिला काफी कोशिशें के बाद भी जब उसकी पहचान नहीं हुई लेकिन देर शाम सोशल मीडिया पर मृतका की फोटो देख परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी हुई ।परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर पहचान की उसकी पहचान शाहपुर इलाके के राजेंद्र कुमार बशारतपुर के रहने वाले राजेंद्र कुमार की बेटी मुस्कान उर्फ रूपांजलि शहर के विजय चौक स्थित एक साड़ी की दुकान पर काम करती थी रोज की तरह रविवार को भी काम पर गई थी लेकिन रविवार की रात 8:00 बजे मुस्कान दुकान से निकलने के बाद घर नहीं पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने निश।कक्त के बाद के बाद भाई की तहरीर पर अज्ञात हत्या का केस दर्ज कर दिया था एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि प्रेमी की हत्या की जाने किए जाने का शक है पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!