मंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में मुस्कान यादव व गोल्डी वर्मा ने प्रथम स्थान किया प्राप्त

  • जनता इंटर कॉलेज अलीगंज की छात्राओं ने कॉलेज का नाम किया रोशन
  • 22 दिसंबर को लखनऊ में प्रदेश स्तर पर आयोजित होगी प्रतियोगिता
  • रास्ता सूना है पर मंजिल तक अकेले जाना है, मंजिल दूर है पर बिना रुके बस आगे लड़ते जाना है” गोल्डी वर्मा


अलीगंज। उत्तर प्रदेश सरकार तथा केन्द्र सरकार युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में सतत् प्रयत्नशील है। युवा अपनी प्रतिभा के बल पर अपने जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन करें। ऐसे आयोजनों से युवाओं को प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर मिलता है। जिसके तहत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अलीगढ़ के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आईआईएमटी कॉलेज अलीगढ़, में किया गया था।

युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार संस्कृत विधाएं- समूह लोकगीत, समूह लोक नृत्य , व्यक्तिगत लोकगीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, और जीवन कौशल विधाएं यथा कहानी लेखन ,पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया था। इस कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुशांत कुमार , राजदीप चौधरी, रोबिन कुमार , राहुल कुमार एवं निर्णायक मंडल में श्रीमती संगीता , श्रीमती राजेश , श्रीमती किरण एवं जावेद आदि उपस्थित रहे। कहानी लेखन में एटा प्रथम, अलीगढ़ द्वितीय कासगंज तृतीय स्थान पर रहा। सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में कासगंज प्रथम, एटा द्वितीय, अलीगढ़ तृतीय स्थान पर रहा। अकाल लोकगीत प्रतियोगिता में एटा प्रथम, कासगंज द्वितीय, अलीगढ़ तृतीय स्थान पर रहा।

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अलीगढ़ द्वारा मंडल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कंपटीशन तीन प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें पहले कंपटीशन डिस्ट्रिक्ट लेवल पर वह दूसरा कंपटीशन मंडल लेवल पर तथा तीसरा व फाइनल कंपटीशन लखनऊ में खेला जाएगा। जिसमें चार टीमों द्वारा प्रतिभा किया गया था जो अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा की टीमों ने प्रतिभा किया था। एटा जिले से जनता इंटर कॉलेज अलीगंज की छात्राओं ने प्रतिभा किया था जिसमें बी.ए. फर्स्ट ईयर की छात्रा मुस्कान यादव और बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा गोल्डी वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रस्तुति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अलीगढ़ द्वारा प्रतिभा किए गए टीमों को एक थीम दी गई जिस थीम पर प्रतिभागियों ने अपना अपना हुनर प्रदर्शित किया।


बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा गोल्डी वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान मुझे फोटोग्राफी की थीम मिली जिस पर प्रतिभागियों ने अपने-अपने स्तर से फोटो क्लिक कर सभी जज को दिखाया जिसमें से मेरा फोटो सभी को पसंद आया व एक कविता का व्याख्यान किया था “”रास्ता सूना है पर मंजिल तक अकेले जाना है, मंजिल दूर है पर बिना रुके बस आगे लड़ते जाना है” ” तू अकेला आया था अकेला जाएगा, यह जिंदगी एक सफर है जिसे तुझे हर मुश्किल पार करते हुए बस जीते जाना” जो सभी लोगों को पसंद आया। अब बस 22 दिसंबर को स्टेट लेवल पर लखनऊ में प्रदर्शन करना ह


मुस्कान यादव ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अलीगढ़ द्वारा कंपटीशन का आयोजन किया गया था। जो पहले डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कंपटीशन किया गया था तथा दूसरा मण्डल लेवल पर कंपटीशन किया गया था। जिसमें चार टीमों का चयन किया गया था। हमारा प्रथम कंपटीशन राजकीय इंटर कॉलेज सकीट मैं हुआ था। कंपटीशन के दौरान मुझे टॉपिक मिला था पोस्टर ड्रॉ करना व उसमें कलर भरना। जिसमें मुझे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था इसके बाद अलीगढ़ आईआईएमटी कॉलेज में कंपटीशन हुआ था जिसमें भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। अलीगढ़ आईआईएमटी कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब स्टेट लेवल पर कंपटीशन होगा जो 22 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।

जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीके सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर मिलता है जिससे युवा आज इन विधाओं में आगे बढ़े है। युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिये ग्राम स्तर से ब्लाक, जिला व प्रदेश स्तर पर आयोजन कर युवाओं को सुनहरा अवसर प्रदान किया है। युवा अपनी प्रतिभा से कॉलेज, अपने परिवार, समाज तथा जिले का नाम रोशन कर रहे है। उन्होने कहा कि इन युवाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, बशर्ते इन्हें प्रतिभा निखारने का अवसर मिले।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *