अलीगंज व ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज की अदा। एक दूसरे के गले मिलकर दी ईद की बधाई।

अलीगंज मुस्लिम भाइयों का रमज़ान पाक महीना खत्म होते ही गुरुबार को अलीगंज सहित ग्रामीण क्षेत्र में ईदगाह में लोगों ने ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद मुल्क में खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी गई। ईद की नमाज मे आए बच्चे भी काफी खुश नजर आए गलियों में ईद पर रौनक देखने को मिली। वही गले मिलकर एक दूसरे को मुबारक वाद दी।

ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला। वह सुबह से ही नए-नए कपड़े पहनकर मचलने लगे। नमाज पढ़ी और इसके बाद कब्रिस्तान जाकर पूर्वजों की कब्र पर फूल और अगरबत्ती जलाकर दुआएं मांगीं। वहीं रोजेदारों ने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया।

इस दौरान युवा बसपा जुनेद मियां, अली मियां, इमरान मुस्तफा, अनवार खा, अफजाल खां, इमरान, सोहेल अली, फरहान अली, प्यारे खान, जमाल खान, शिवली खा, मुजम्मिल खान, आसिफ खान, आंसू नियाज़ी, शानू अली, जावेद अली नवेश अली, नदीम अली, जमीर अली, छोटेलाल आदि लोगों ने ईद की नमाज अदा की।

वही कोई भी अराजक तत्व ईद के मौके पर खलल ना डालें जिसके लिए उप जिलाधिकारी प्रतीत त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *