किसी व्यक्ति विशेष के साजिश के तहत मेरा नामांकन रद्द किया गया : बच्चे लाल भगत

जमशेदपुर। 49 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से नामांकित निर्दलीय प्रत्याशी बच्चे लाल भगत ने दिनांक 6 नवंबर 2024 को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि किसी व्यक्ति विशेष के साजिश के तहत मेरा नामांकन रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि 49 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना उम्मीदवारी का नामांकन दर्ज कराया था जिसे दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा रद्द कर दिया गया इसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी अथवा जिला निर्वाचित पदाधिकारी के सहयोगियों ने मुझे ना तो मेल पर सूचित किया और ना ही हमारे मोबाइल पर सूचित करना मुनासिब समझा।

दिनांक 25 अक्टूबर 2024 के बाद दिनांक 26 और 27 अक्टूबर स्कूटी के क्रम में भी मुझे किसी प्रकार की सूचना निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा नहीं दी गई हमारे नामांकन को रद्द कर देने की सूचना हमारे एक मित्र निर्दलीय प्रत्याशी ने मुझे दूरभाष पर सूचित किया कि दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को बच्चे लाल भगत निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है

इसके बाद मैं तुरंत सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी से हमने मुलाकात कर उनसे जानने का प्रयास किया कि वाकई में हमारे नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया है तो उन्होंने कहा कि हां रद्द कर दिया गया है इसके बाद मैंने कहा कि कागजात में अगर किसी प्रकार की त्रुटि विगत दो दिनों में पाई जा रही थी तो मुझे इसकी सूचना दूरभाष पर या मेल आईडी के माध्यम से हमारे मेल आईडी में सूचित किया जाना चाहिए था परंतु ऐसा मौका मुझे नहीं दिया गया जिस कारण से मुझे चुनावी मैदान से बाहर और वंचित रखा गया जो किसी व्यक्ति विशेष का साजिश का शिकार मुझे बनाया गया।

वे बोले; मैंने निर्वाचन पदाधिकारी से दिनांक 28 अक्टूबर को आग्रह किया कि कागज में अगर कोई त्रुटि है तो उसे मैं तुरंत पूर्ति करता हूं मुझे चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुझे घोषित किया जाए उसके बाद भी किसी प्रकार की हमारी नहीं सुनी गई। वे बोले मैं तो जीवन का पहला चुनाव 54 की उम्र में विधानसभा का चुनाव लड़ने का प्रयास किया और नामांकन कराया जो मुझे साजिश का शिकार बनाया गया।

बिगत 18 वर्षों से समाज का सेवा करते आ रहा हूं परंतु मुझे विधानसभा और लोकसभा ना राज्यसभा सदस्य बनने की इच्छा थी पर गरीब लोग, मजदूरों व बेसहारा लोगों के आग्रह पर मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दर्ज कराया था। झारखंड में जो सत्ता और विपक्षी पार्टी के लोग हैं वे हमसे घबराकर, मुझे साजिश का शिकार बनाया ताकि मैं चुनाव लड़ूंगा तो गरीब जनता की जीत हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि; मैं अभी तक 18 वर्षों से जनता की सेवा करते आया हूं जब तक मेरा जीवन है तब तक जमशेदपुर के भाई-बहनों, माता-पिता का मैं सेवा करता रहूंगा। मुझे साजिश के तहत चुनावी मैदान से साजिश कर बाहर रख सकते हैं पर जमशेदपुर के बेसहारा गरीब मजदूर भाई बंधु माता-पिता व जनता से मुझे दूर नहीं रख सकते। मैं गरीबों का आवाज हूं, जमशेदपुर के लिए मैं हमेशा सेवा में उपलब्ध रहूंगा। उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से समाजसेवी नरेश डांडिया, सोनारी मंडल अध्यक्ष उत्तम थापा एवं अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *