नगर पंचायत धर्मसिंहवा की पहचान दे रही बौद्ध स्थल की नहीं हो पा रही साफ सफाई


संतकबीरनगर। नगर में साफ सफाई किए जाने की ढिढोरा पीट कर अपना पीठ थपथपाने वाली नगर पंचायत प्रशासन असल में साफ सफाई के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है। कागजी दावे तो तमाम किया जा रहे हैं पर असल में नगर पंचायत की पहचान दिलाने वाले स्थान बौद्ध स्थल के बगल में ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है जो कि जमकर बदबू फैला रहा है। इसके अलावा बजबजाती नालियां मच्छरों के बढ़ावे में मददगार साबित हो रही है। मुख्य स्थान पर इतनी गंदगी पसरे होने के बावजूद भी प्रशासन बेखबर बना हुआ है।

नगर पंचायत धर्मसिंहवा जिसकी मूल पहचान यहां का बौद्ध स्थल माना जाता है उसी के बगल में मौजूद गंदगी नगर पंचायत प्रशासन के साफ सफाई के दावे की पोल खोलती है प्रतिमाह नगर पंचायत में साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं बावजूद इसके भी साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है । सफाई के नाम पर पूरे नगर पंचायत में लगभग 70 सफाई कर्मी तैनात किए गए आधा दर्जन गाड़ियां नगर पंचायत से कचरा बाहर ले जाने के लिए लगाई गई है इतना सब होने के बाद भी बौद्ध स्थल के बगल में कचरा होना नगर पंचायत प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। स्थानीय हरिश्चंद्र मोदनवाल, नूर आलम, बदरे आलम, सोमई प्रसाद , राजेश कुमार आदि ने बताया कि नगर पंचायत में सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है असल में साफ सफाई ठीक से नहीं की जा रही है बौद्ध स्थल के बगल में मौजूद कूड़े की ढेर से काफी बदबू होती है राहगीरों को नाक बंद करके आना-जाना पड़ता है लोगों ने बताया कि नगर में मौजूद नालिया भी बजबजा रही है साफ सफाई नहीं हुई तो लोगों को संक्रमण हो सकता है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा ने बताया कि साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों को कड़ा निर्देश दिया गया है अगर कहीं गंदगी रह रही है तो उसे जल्द साफ करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!