– मूलगंज थाना क्षेत्र स्थित होटल में 2 दिन से ठहरे थे मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी बिल्डिंग ठेकेदार गुलाब राय
– शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने शुरू की घटना की जांच
सुनील बाजपेई
कानपुर। मध्य प्रदेश के रहने वाले एक बिल्डिंग ठेकेदार नग्न अवस्था में शव यहां मूलगंज थाना क्षेत्र के एक होटल से बरामद किया गया।जिसके बाद हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग बनाने का काम करने वाला ठेकेदार 2 दिन पहले होटल आनंद लॉज होटल में आकर ठहरा था। कमरे का दरवाजा पूरा दिन तक बंद रहने पर होटल मैनेजर को कुछ शंका हुई। इसके बाद उसने कैमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई भी जवाब नहीं मिला। मैनेजर की सूचना पर पहुंचे पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस ने बताया कि ठेके पर बिल्डिंग बनाने का काम करने वाले 62 साल की गुलाब राय मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले थे।
परिवार में पत्नी रेशमा, बेटा सनी, गौश मोहम्मद, मोईन, गुड्डू और बेटी जन्नत, बॉबी, शबनम, लकी, खुशबू रहते हैं। बेटे सनी ने बताया कि पिछले 4 दिन पूर्व पिता गुलाब ठेकेदारी के काम से कानपुर आए थे। वह घर से ₹70 हजार लेकर निकले थे।
मूलगंज इंस्पेक्टर विकेश कुमार ने बताया कि
होटल वालों ने उन्हें रात करीब 9 बजे आखिरी बार देखा था। इसी के बाद उनकी नंगी लाश बरामद की गई। जिसे पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की छानबीन कर रही है।