
संतकबीरनगर। जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में लोक अदालत के नोडल ऑफिसर कृष्ण कुमार एवं जिला प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र नाथ गोस्वामी के मध्य बैठक आहुत की गयी। बैठक में आगामी 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के बावत चर्चा किया गया। देवेन्द्र गोस्वामी द्वारा बताया गया कि हर बार की तरह इस बार भी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लंबित मामलों का डिस्पोज़ कराने का प्रयास किया जाएगा ताकि न्यायलयों पर भारित मुकदमों का भार कम हो सके।