अलीगंज.अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने सीएचसी अलीगंज सोमवार को 11 पहुंचकर राष्ट्रीय कृमि दिवस अभियान के तहत बच्चों को एल्बेंडजोल की खुराक खिलाई।साथ ही सभी को शपथ दिलाई।आज अलीगंज क्षेत्र में 5से 19वर्ष तक के बालक बालिकाओं 1लाख57हजार को एल्बेंडजोल की खुराक खिलाई जाएगी।
इस दौरान चिकित्साधीक्षक डॉ शिव कुमार,विमल मिश्रा,आर्यन सक्सेना,दिव्यांशी भदोरिया मौजूद रहे। यह कार्यक्रम अलीगंज के समस्त विद्यालयों में एलवेंदाजोल की बच्चों को गोली खिलाकर किया गया.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश