अलीगंज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत अलीगंज कस्बे के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 1 से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अलीगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कस्बे के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ियों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पुत्र अमन प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। विधायक पुत्र ने बताया कि अलीगंज में 1 से 19 वर्ष तक बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। कार्यक्रम हर माह में यह दो चरणों में होता है जिसका प्रथम चरण 11 अगस्त को एवं मॉप अप राउंड चरण 14 अगस्त को किया जाएगा इसमें सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों एक वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों को उम्र के अनुसार गोली खिलाई जाएगी जिसमें बच्चों के पेट में कीड़े का सफाया किया जा सके जिससे बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि हो सके।
अधीक्षक डॉ शिव कुमार राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि दिवस पर सरकार कृमि के संक्रमण, बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाती है साथ ही समय समय पर स्कूलों, आंगनबाड़ी में गोलियों का वितरण भी किया जाता है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया और बताया कृमि संक्रमण के होने वाली समस्याओं जैसे- पेट दर्द होना, बच्चे दुबले और कमजोर होना, संक्रमण ये कीड़े कभी-कभी उल्टी में मुंह, नाक या मल द्वार से बाहर भी निकल सकते हैं।
कुछ बच्चे या बड़े कृमि रोग के कारण दमा जैसे लक्षणों अर्थात सांस फूलना, खांसी आना के शिकार हो जाते हैं। वहीं इसके लक्षणों और निवारण के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ शिव कुमार राजपूत, डॉक्टर सर्वेश कुमार, बीपीएम दिव्यांशी भदोरिया, डॉ सृष्टि गुप्ता, डॉ प्रतीक्षा यादव, विशाल चंद्र मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्योरो एटा उतर प्रदेश