अलीगंज में नवोदय की परीक्षा दो परीक्षा केन्द्रो पर सकुशल सम्पन्न हुई. शनिवार को जनता इंटर कालेज व गौतम बुद्ध इंटर कालेज में पर्यवेक्षक व सचल दल की मौजूदगी में परीक्षा आयोजित कराई गयी. बताया गया कि जनता इंटर कालेज 408बच्चे पंजीकृत थे 232 बच्चे
अनुपस्थित थे 176 बच्चों ने परीक्षा दी वही डीके सिंह प्रधानाचार्य सहित प्रवेक्षक एच के सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट गोपाल गोयल बीडीओ धनश्याम सिंह थे वही गौतम बुद्ध इंटर कालेज में 297 पंजीकृत 33 अनुपस्थित 164 ने परीक्षा दी. वही परिवेक्षक सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे. परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश