अलीगंज। शनिवार को अलीगंज के जनता इंटर कालेज केंद्र पर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। इसके लिए 544 अभ्सर्थी पंजीकृत थे। बच्चो की उपस्थति कम रही। जिसमें 311 वच्चे अनुपस्थति व परीक्षा 233 बच्चो ने परीक्षा दी।परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए केंद्रों में सीसी कैमरे मे बच्चे परीक्षा दे रहे थे।वही परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करबाने व निगरानी में डॉ डीके सिंह प्रधानाचार्य परीवेक्षक सुरेन्द्र कुमार अहिवार सेक्टर मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह सुनील कुमार रजनीश श्रीवास्तव आदि थे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश