सीपी समिति स्कूल में मनाया गया नवरात्र उत्सव, बच्चों ने धरा नवदुर्गा का रूप, डांडिया- गरबा की रही धूम।

जमशेदपुर। सीपी समिति मध्य विद्यालय (केबुल बस्ती) में स्कूली बच्चों ने नवरात्र महोत्सव मनाया। शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी पूजन दिवस के मौके पर स्कूली छात्राओं ने नवदुर्गा का रूप धरा। बच्चों ने मां दुर्गा के नौ स्वरूप का दर्शन और चित्रण किया। इस दौरान दुर्गा स्तुति, महिषासुरमर्दिनी स्त्रोत पर नृत्य का मंचन हुआ। स्कूली बच्चों में डांडिया और गरबा नृत्य की धूम रही। गरबा नृत्य के माध्यम से माँ दुर्गा की आराधना और अर्चना की गई।

प्रस्तुति ने मौजूद अतिथियों और लोगों का मन मोहा। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता दिनेश कुमार उपस्थित रहें। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति और शिक्षको की पहल को सराहा।

कहा की ऐसे आयोजन बच्चों को कला संस्कृति से जोड़ते हैं; माता दुर्गा बुराई पर अच्छाई की जीत एवं नारी शक्ति का प्रतीक है सत्य को कितनी भी कठिनाई आए या दुख सहना पड़े लेकिन अंत में सत्य की जीत होती है, बच्चों को उस राह पर चलने की प्रेरणा दी गई।

इस दौरान विद्यालय के महासचिव परमानंद कौशल, उपाध्यक्ष मोहन कुमार, सालिक देवांगन और प्रभारी प्रधानाध्यापक विशेष रूप से मौजूद रहें, कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुमन सिंह ने किया और कार्यक्रम की रूपरेखा त्रिलोचन कौर ने रखी, कार्यक्रम में मुख्य रूप शिक्षको में चांद सिंह, हीरा दास मानिकपुरी, कौशिक दत्ता, रेखा कुमारी, अनुसुइया कुमारी, सीमा, अर्चना सिंह, संगीतामेरी सुरेन, रोशनी कुमारी, तारकेश्वरी देवी, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!