सफलता पर हर्ष : श्री सत्य संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड एलाइड हेल्थकेयर साइंसेज नया रायपुर को एक और सफलता मिली। आयुष विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट नर्सिंग का अंतिम परिणाम घोषित किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉ. सी. राजेश्वरी ऑडिटोरियम, सौभाग्यम में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि इस कॉलेज के सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है; इनमें सर्वोच्च प्रतिशत 74.8 अंको से है।
ये छात्र छत्तीसगढ़ के गरियाबंद, कोरिया, महासमुंद, बालोद, गौरेला- पेंडरा- मरवाही, दुर्ग और जांजगिर- चांपा जिलों से हैं। उक्त समारोह में मंत्री श्री जायसवाल ने छात्रों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपने कर कमलों से 7 छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए संस्थान के संकाय की प्रशंसा की।
बताते चले की उक्त सुखद अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सी. श्रीनिवास ने कहा कि छात्रों को साल दर साल अच्छा प्रदर्शन करते हुए और खुद को राज्य और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित करते हुए देखना बहुत संतुष्टि प्रदान करता है। गौरतलब हो कि वर्ष 2017 में आरंभ किए गए स्नातकोत्तर नर्सिंग इंस्टीट्यूट से अब तक 47 छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो चुके हैं और वे सभी सरकारी संस्थानों में कार्यरत हैं।