अलीगंज क्षेत्र में किसानों को गेहूं बेचने में कोई असुविधा न हो और न ही उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जाए, इसके लिए तहसीलदार द्वारा लगातार गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैंतहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय ने गेहूं क्रय केंद्र पुराहार, देहलिया, बुलाकी नगर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान गेहूं खरीदी से संबंधित गुणवत्ता, नापतौल, बारदाना सिलाई आदि के विषय में विस्तार से पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान तकरीबन 170 कुंतल गेहूं खरीद पाया गया और तहसीलदार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी केंद्र की शिकायत मिली और जांच में वह शिकायत सही पाई गई, तो कार्रवाई होना तय है।
तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान किसानों से सीधी बातचीत कर केंद्रों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या या असुविधा तो नहीं हो रही। अधिकतर किसानों ने बताया कि उन्हें गेहूं बेचने में कोई परेशानी नहीं हुई है और केंद्रों पर व्यवस्था ठीक से चल रही है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी हालत में दलालों के माध्यम से गेहूं की खरीद न की जाए। किसानों से उपज क्रय करने के बाद उनका भुगतान समय से कराया जाए।
कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा और सही मूल्य समय से प्राप्त हो, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।