- राम-जानकी ट्रस्ट मंदिर नगर पंचायत धर्मसिंहवा में 5100 सौ दीपों से हुआ जगमग
संतकबीरनगर । स्थानीय नगर पंचायत कस्बे में पुराने थाने अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ बड़े धूम धाम से मनाया गया । श्री राम मंदिर उद्घाटनके नूतन वर्षगांठ पर स्थानीय नगर पंचायत मेंविभिन्न प्रकार के आयोजन कार्यक्रम किए गए जगह-जगह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भीआयोजित किया गया ।स्थानीय कस्बे के पुराने थाने के सामने राम दरबार , राधाकृष्ण की झाँकी लगाई गई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे । देर शाम श्री राम जानकी ट्रस्ट मंदिर पर 5100 दीप जलाकर कस्बा अयोध्या उत्सव में बदल गया ।नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के दौरान रामचंद्र शुक्ल,आनंद शंकर पाठक,विपिन वर्मा भारत,जय सिंह,श्याम सुंदर वर्मा,उमेश वर्मा,महेश वर्मा,आदित्य कुमार गौड़,पंडित दीनदयाल दुबे,अरुण कुमार द्विवेदी सहित तमाम क्षेत्रवासी व नगर वासी मौजूद रहे ।