भंडारे का आयोजन कर प्रसाद किया वितरित
अलीगंज। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जनपद भर में रामोत्सव मनाया धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पूरे जनपद मे दिवाली जैसा माहौल है। जनपद भर मे विभिन्न स्थानों पर धूमधाम के साथ कार्यक्रम किए जा रहे हैं। मंदिरों, घरों में सुंदरकांड, अखंड रामायण का पाठ कर किया जा रहा है। जिसके तहत अलीगंज क्षेत्र के मोहल्ला सुदर्शन दास में 200 वर्ष पुराने देवी के मंदिर में रामलाल की नई मूर्ति स्थापित की गई व भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया गया।
अलीगंज क्षेत्र के मोहल्ला सुदर्शन दास में 200 वर्ष पुरानें दुर्गा देवी मंदिर में हवन यज्ञ पूजन कर रामलाल की नई मूर्ति स्थापित की गई। दुर्गा देवी मंदिर की पुजारिन माया देवी नें 1100 दीप प्रज्वलित कर रामलाल का स्वागत किया। मंदिर की भव्य सजावट आकर्षण का केंद्र बना।
वही भक्तगणों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आनंद की अनुभूति प्राप्त की। इस अवसर पर सत्यदेव दीक्षित, राघव, सत्यव्रत दीक्षित, पवन, अर्चना विजय, ईश्वर दयाल सहित अनेको भक्तों ने पूजा अर्चना कर राम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश