अलीगंज. अलीगंज में लेखपाल संघ सभागार कक्ष का उद्धघाटन शनिवार को एडीएम सत्य प्रकाश सिंह ने किया सभागर कक्ष में इस बार सभी के बैठने के लिए अलग अलग व्यवस्था क़ी गयी है .
सभी सुविधाएं पूर्ण है तहसीलदार संदीप सिंह ने बताया कि लेखपाल सभागर कक्ष का खर्च लगभग 5लाख रूपये हुए है इसमें सभी लेखपालों का विशेष सहयोग है. इस मोके पर उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता तहसीलदार संदीप सिंह क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधाशु शेखर जलज यादव जिला महामंत्री शिववीर सिंह यादव अध्यक्ष विनोद यादव राजकपूर जय नरेश वदन सिंह सहित समस्त लेखपाल व अन्य कर्मी मौजूद रहे.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश