◾ BSPS की उत्तर प्रदेश इकाई उपजा ने घटना की कड़े शब्दों में की निंदा।
जौनपुर: उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की सोमवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आशुतोष एक न्यूज पोर्टल में काम करते थे.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार की बताई जा रही है. भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS) की उत्तर प्रदेश इकाई उपजा ने पत्रकार हत्या की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उपजा के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने हत्यारों की तत्काल गिरफ़्तारी एवं परिजनों के लिए 25 लाख रुपए मुआवजा की मांग की है।