विद्युत आपूर्ति करनडीह सब डिवीजन के एसडीओ डी पात्रा ने मीडिया को बताया कि दिनांक 13 जनवरी 2024 को अवर-प्रमण्डल, करनडीह के अंतर्गत 11 KV बागबेड़ा एवं 11 KV गोविन्दपुर फीडर मे लाइन का निवारक रखरखाव (preventive maintenance) एवं लाइन के आसपास स्थित पेड़ के डालियों कि कटाई छटाईं का कार्य किये जाने को लेकर उक्त फीडरों से विद्युत आपूर्ति 11:00 बजे पूर्वाह्न से 02:00 बजे अप्राह्न तक बाधित रहेगी।
बताते चले की उपरोक्त कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे :TRF कॉलोनी, बागबेड़ा, हरहरगुटु, सारजमदा, गदड़ा, रहरगोड़ा, बड़ा गोविन्दपुर, खकरीपाड़ा आदि क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र। उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।