NHRACI के राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक कुमार दास एवं झारखंड टीम के द्वारा “किसान दिवस” पर किसानों को सम्मान दिया।

राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक कुमार दास एवं झारखंड टीम के द्वारा चांडिल गांव में जाकर किसान लोगो के साथ मिलकर फूल माला पहनाकर “किसान दिवस” मनाया गया। किसान दिवस के मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि हमारे किसानों के बदौलत हमारे रसोई घर में अनाज आता हैं।

इन सबो को हर समय हमारा संगठन गांव-गांव में जाकर प्रोत्साहित करते हैं। किसान अन्न दाता हैं; इन्हें हर संभव आर्थिक व सामाजिक सहयोग मिलना चाहिए ताकि किसान कुशल एवं हर्षित पुलकित मन से कृषि कार्य कर सकें। किसान वह प्रथम व्यक्ति होता है जो अन्न उगाकर लोगों के भूख मिटाने का कार्य करता है। किसान दिवस कार्यक्रम पर राष्ट्रीय महासचिव के साथ जिला प्रभारी भागीरथ, जिला मंत्री आशुतोष साहा, नगर अध्यक्ष देवाशीष चंद्र, नगर प्रभारी जीतू पटनायक, अनिमेष राय, सुब्रत विश्वास, राजेश दत्ता, तपस विश्वास आदि ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *