
संतकबीरनगर। जसवल भरवलिया के पास स्थित पक्षी विहार गेट के सामने नीलगाय और बाइक में टक्कर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों एंबुलेंस से मेंहदावल सीएचसी भेजा, वहां उसकी मौत हो गई। बेलहरकला थानाक्षेत्र के करनजोत, लोहरसन निवासी राजेश मद्धेशिया (23) पुत्र चन्द्रभूषण मद्धेशिया बुधवार को अपनी मौसी की बेटी को सहजनवा छोड़कर लौट रहा था। सुबह 10:45 बजे के करीब बखिरा-सहजनवा मार्ग पर जसवल भरवलिया में स्थित बखिरा पक्षी विहार के गेट के सामने नीलगाय से बाइक की टक्कर हो गई। इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस से मेंहदावल सीएचसी भेजा गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दी।