निषाद पार्टी ने विधायक को दिया ज्ञापन, की एससी प्रमाण पत्र निर्गत की मांग

अलीगंज। निषाद पार्टी के पदाधिकारी ने पार्टी के निर्देशन पर क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपकर एससी प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग की है।

निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कश्यप एवं प्रदेश सचिव/ जिला प्रभारी रामपाल सिंह कश्यप के नेतृत्व में निषाद पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं नें एकत्रित होकर क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ के आवास पर जाकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमे शासनादेश के अनुसार निषाद , केवट, मल्लाह, कश्यप, कहार, धीमर, बिंद, गोडिया, माझी, मछुआ जातियों को पिछड़ी जाति की सूची से निकाल दिया गया है, फिर भी प्रत्येक जनपद में तहसील स्तर पर विशेष रूप से तहसीलदारों द्वारा नियम विरुद्ध उपरोक्त जातियों को पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहे हैं।

उपरोक्त सभी जातियों को पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक लगाई जाए और शासनादेश दिनांक 16 जून 2025 का अनुपालन सुनिश्चित कराऐ जाने की आवाज विधानसभा में उठाकर संविधान सम्मत समाधान हेतु मझवार , तुरैहा को परिभाषित कराकर ओबीसी से नाम खारिज किए जाएं।

इस अवसर पर निषाद पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठा. अजयपाल सिंह उर्फ़ उर्फ़ बंटी ठाकुर, ठा. अभय सिंह , डॉ.अमन राजपूत, सुखबीर सिंह कश्यप, रामविलास कश्यप, सुभाष कश्यप, आनंद कश्यप, दिलीप कुमार कश्यप, रमन कुमार कश्यप सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे !

दिलीप सिह मंडल ब्यूरो उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *