स्व. नितिन चौबे के नाम से शुरू होगा उत्कृष्ट पत्रकार सम्मान
वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे को प्रेस क्लब रायपुर में BSPS ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
रायपुर।भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) के प्रदेश अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी ने कहा, “नितिन चौबे जी की यादों को हमेशा के लिए अविस्मरणीय बनाने के लिए भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश इकाई हर वर्ष ‘उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान’ प्रदान करेगी। अगले वर्ष से श्री चौबे की पुण्यतिथि पर इस पुरस्कार की घोषणा होगी। उससे पहले, श्री चौबे के जन्मदिवस के अवसर पर पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
”
श्री द्विवेदी ने आगे कहा, “चौबे जी के सपनों को पूरा करने के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे। उनका सपना था कि पत्रकारों का परिवार एकजुट रहे और सभी के सुख-दुख में सहभागी बने। नितिन भाई ने पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य माना। उनका सपना था कि हर पत्रकार और उसका परिवार समाज में अपनी अलग पहचान बनाए।”
प्रेस क्लब रायपुर के सभाकक्ष में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर BSPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन, और राजधानी के प्रमुख पत्रकारों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
BSPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने भावुक होकर कहा, “नितिन हमेशा अपने पत्रकार साथियों के साथ मजबूती से खड़े रहते थे। नितिन मेरे बेटे के समान थे, और एक पिता के लिए अपने बेटे को कंधा देना दुनिया का सबसे बड़ा दुख होता है। नितिन पत्रकारिता के प्रति समर्पित थे और संगठन के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहे। हम सभी नितिन और उनके परिवार के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। मैं उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेता हूं।”