कोई भी विद्यार्थी सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे :DC

झारखंड, जमशेदपुर।उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सामाहरणालय सभागार में आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्तियों के विरुद्ध शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। आवासीय विद्यालयों के सभी रिक्त पदों का विज्ञापन निकालकर नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया. 10वीं तथा 12वीं परीक्षा में शहरी क्षेत्र के कुछ विद्यालय के खराब प्रदर्शन पर चिंता जाहिर करते हुए संबंधित विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षा की गुणवत्ता की पुनः समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।

10वीं तथा 12वीं में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कुलों में विद्यार्थियों के कंपार्टमेंट एग्जाम की विशेष तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया। सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित रूप से ई विद्या वाहिनी ऐप में उपस्थिति दर्ज कराने का निदेश दिया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय अवधि में किसी भी शिक्षक, वार्डन को किसी भी गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगायी जाए।

उपायुक्त ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करें ताकि नीट जेईई आदि प्रतियोगिता परीक्षा में विद्यार्थी की सफलता सुनिश्चित कराई जा सके। मध्यान्ह भोजन योजना के तहत छात्रों को दी जाने वाली दोपहर का भोजन के संदर्भ में कहा मेन्यू के अनुसार भोजन, फल, अंडा आदि छात्रों को मिले। सभी विद्यालयों में किचन, स्टोर आदि सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण में हो तथा विद्यालयों में पेयजल, शौचालय आदि की सुविधाओं दुरूस्त रखने का निर्देश दिया।

इसके अलावे रसोई में काम करने वाले रसोइयों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, पेंशन आदि से जोड़ने का निर्देश दिया। स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों की स्वास्थ जांच नियमित रूप से करने का निर्देश देते हुए कहा प्रत्येक माह छात्रों का स्वास्थ्य जांच कर बच्चों के आंख, कान, पोषण, उचाई-वजन आदि का रिकॉर्ड रखें। विद्यालयों की आधारभूत संरचना तथा शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने सभी निर्माणाधीन भवनों, भवनहीन विद्यालयों, जर्जर भवनों, अनुपयोगी भवनों को गिराने की अद्यतन स्थिति का रिपोर्ट तैयार कर सौपने का निदेश दिया।

विद्यालयों में संचालित पुस्तकालय, लैंग्वेज लैब, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, साइंस लैब, स्टेम लैब, तथा अनुदेशकों की संख्या, लैब की क्रियाशीलता की जानकारी मांगी तथा कहा विद्यालय के संसाधन तथा उपकरणों का उपयोग छात्रों के हित में सुनिश्चित करे। इसके अलावा ओपन जिम, बेंच डेस्क, बिजली, पेयजल, पुरूष महिला शौचालय आदि पर रिपोर्ट तैयार कर जिला को देने का निर्देश दिया। शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने पर बल देते हुए उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अभिनव तरीके से शिक्षण कार्य में रूची रखने वाले शिक्षकों को चिन्हित कर एक दल का गठन करने का निदेश दिया।

परिवर्तन दल के माध्यम से अन्य विद्यालयों में शिक्षक एवं छात्रों के मदद से शिक्षा को रोचक और व्यावहारिक बनाएं का प्रयास किया जाएगा। विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के लिए सरकार की ओर से मिलने वाले पुस्तक, स्टेशनरी, बैग, पोशाक, जूते के वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि समय पर छात्रों को सभी सामग्री मिल जाए यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा छात्रवृत्ति के संदर्भ में कहा छात्रों का बैंक अकाउंट तथा आधार कार्ड की समस्या का निरंतर बैंक से समन्वय बनाकर समाधान करते रहने का निदेश दिया ताकि कोई भी छात्र सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पाण्डेय, बीईईओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!