बार एसोसियेशन चुनाव के लिए नामांकन आज से पूर्व अध्यक्ष ने चुनाव को बताया अवैध, निक्रिष्य सदस्यों को हटाने के लिए एसडीएम कोर्ट में डाली याचिका

अलीगंज- बार एसोसियेशन अलीगंज के चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। वहीं चुनाव अवैध रूप से कराए जाने को लेकर बार के पूर्व अध्यक्ष ने एसडीएम कोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। पूर्व अध्यक्ष का कहना है कि निष्क्रिय सदस्य होने के चलते निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है। याचिका पर अब आगामी तिथि 27 दिसम्बर दी गई।

अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव समयमय सीमा में हो सकेगा या नहीं।
विदित हो कि बार एसोसियेशन का चुनाव प्रतिवर्ष करवाया जाता है। इसके लिए एल्डर्स कमेटी द्वारा तैयारियां की जाती है। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह राठौर तथा चुनाव अधिकारी रामेन्द्र पाल पाण्डेय ने बताया कि बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के अध्यक्ष द्वारा मिलने निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन 20 दिसंबर को किया जाएगा तथा नामांकन 21 दिसंबर से 24 तक दोपहर 2 बजे तक किए जाएंगे नामांकन पर आपत्ति 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सुनी जा सकेगी। नामांकन पत्रों पर आपत्ति का निस्तारण 27 दिसंबर को किया जाएगा तथा नामांकन वापिस 1 जनवरी को दोपहर 11 से 2 तक ले सकते हैं। चुनाव 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा तथा उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा चुनाव निष्पक्ष करने के लिए एल्डर्स कमेटी पूरी तरह से तैयारी में है।

वहीं दूसरी तरफ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरीष सिंह ने कहा चुनाव कार्यक्रम पूरी तरह से अवैध है बर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कई निष्क्रिय सदस्य होने के कारण चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसी को लेकर उनके द्वारा एक याचिका एसडीएम न्यायालय में दायर की गई है। जिसमें अगली तिथि 27 दिसम्बर पडी है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *