भारत विकसित यात्रा की वैन सरावन व गोहन पहुंची
माधौगढ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरावन के शाला सरकार के परिसर में आयोजित विकसित भारत यात्रा के – तहत विशाल शिविर का आयोजन रामबाबू उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया जिसमें एक ओर जहां मौजूद लोगों को २०४७ तक विकसित भारत की शपथ दिलायी गयी तो वहीं केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगो को देते हुए वंचित लोगों के आवेदन एकत्र करते हुए शीघ्र ही योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
विकास भारत संकल्प यात्रा के तहत सरावन में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने केन्द्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को रखते हुए मुख्य अतिथि राम-लखन महाराज क्षेत्रीय संयोजक प्रशिक्षण प्रकोष्ठ ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने हर जाति धर्म सम्प्रदाय को बराबर की भागीदारी देते हुए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया है। सर्वाधिक प्रधानमन्त्री आवासों का निर्माण कराया गया जिससे काई अछूता नहीं रहा और जो अभी वंचित हैं वह अपने आवेदन जमा करते हुए योजना का लाभ उठा सकते हैं। विशिष्ट अतिथि महेश प्रताप सिंह विधायक प्रतिनिधि कमलापति कुशवाहा मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राजपूत श्रीपाल राठौर देवेंद्र स्वर्णकार जिला पंचायत सदस्य राजपाल चौहान ने प्रधानमन्त्री की उज्ज्वला योजना व प्रधानमन्त्री आवास योजना, विश्वकर्मा योजना, हर घर म जल योजना सहित तमाम योजनाओं की जानकारी दी तथा कहा कि आज हर किसान को मोदी सरकार ने सम्मान दिया है तथा वह सम्मान मिलता रहेगा।
उन्होने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमन्त्री हर गरीब स के लिए कार्य कर रहे हैं उन्हें तीसरी बार देश की बागडोर थमाकर देश व पिछड़े बुन्देलखण्ड को विकास की दौड़ में लाना है। सहायक विकास अधिकारी महावीर शरण गुप्ता ने आवास योजना शौचालय तथा ब्लाक की योजनाओं से लोगों को परिचित कराया।कार्यक्रम के शुभारम्भ कन्या प्राथमिक विद्यालय की छात्रा पल्लवी शिफा नीलम सायना आदि छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत व गीत प्रस्तुत किए गए। जिस पर अतिथियों द्वारा बालिकाओं को नगद पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया गया। अतिथियों ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्न प्राशन कराया वही सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता ने किया।
ग्राम पंचायत प्रधान वंदना देवी नायक प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार नायक उर्फ़ मनीष नायक पूर्व अध्यक्ष क्रय-विक्रय सहकारी समिति माधौगढ ग्राम पंचायत अधिकारी पवन तिवारी प्रभारी एडीओ ने अतिथियों का माल्यार्पण बैज अलंकरण बुकें शाल ओढ़ाकर और मूमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर नोडल गोविंद उपाध्याय बब्लू खां दिलीप आर्या देवेंद्र राठौर रजनीकांत सुशील राठौर कन्हैया मनोज करूणानिधि अमित राजकुमार गजेन्द्र मानवेन्द्र अत्तू गौरव दीपक वीरबहादुर राहुल याज्ञिक संजय मोहित प्रशांत राहुल बीडीसी विनय सेंगर छोटेलाल लला पाल शिवम झां विनीत द्विवेदी सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे।
इसी क्रम में गोहन की पुराना थाना के पास विकसित यात्रा पहुंची वहां पर मुख्य अतिथि राम-लखन महाराज क्षेत्रीय संयोजक प्रशिक्षण प्रकोष्ठ और विशिष्ट अतिथि महेश प्रताप सिंह विधायक प्रतिनिधि सहायक विकास अधिकारी पंचायत महावीर शरण गुप्ता एवं ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर ने सरकार की योजनाओं को लोगों को बताया तो वहीं वंचितों किंचितों के रजिस्ट्रेशन कराए।
भारत विकसित होने की शपथ दिलाई गई तो वहीं लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये अन्न प्राशन और गोद भराई का काम सम्पन्न किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर,ज्योति राजपूत रामस्वरूप राजपूत प्रधान प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह राजपूत ग्राम पंचायत अधिकारी पवन तिवारी ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया।इस मौके पर राजू चौहान सिंकू राजपूत गजेन्द्र राजपूत करन राजपूत आनंद तिवारी, राहुल भिटौरा,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।