राष्ट्र के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक बहराइच ने किया ध्वजा-रोहण, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित ।

आज राष्ट्र अपना 78वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस शुभ अवसर पर *पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला* द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गयी, राष्ट्रगान के साथ राष्ट्र की एकता, अखण्डता को अक्षुण्य रखने हेतु राष्ट्रीय प्रतिज्ञा का स्मरण किया गया ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने सेवा के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा दिये गये सेवा चिन्हों को देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा जिले की पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में ईमानदारी, मेहनत व लगन से कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों की प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर अपने संदेश में महोदय ने कहा, “आज का दिन हमारे देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए वीरों की शहादत को याद करते हुए नमन करने और उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होने का है। हमें अपनी स्वतंत्रता को संजोए रखने और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

” पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारी जवानों की गौरव गाथा के बारे में बताया गया तथा उनके समर्पण भाव से हमें प्रेरणा मिलती है और हमें अपने काम को और जिम्मेदारी से निर्वहन करने के लिए प्रेरित करती है। हमें अपनी दायित्वों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाना चाहिए और समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए। हमें अपने काम में पारदर्शिता और न्याय के साथ व्यवहार करना चाहिए जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।” महोदय द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए आम जनमानस से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने एवं हर संभव विधिक मदद करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तथा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालयों/थानों/चौकियों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर देश के इस विशेष पर्व को हर्षौल्लास के साथ मनाया गया ।
अंत में, पुलिस अधीक्षक ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की अपील की।
*तदोपरांत सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान किये गए अतिउत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक व पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा प्रदान किए गए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह का वितरण महोदय द्वारा किया गया ।*

1. प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह (अति उत्कृष्ट सेवा पदक)
2. निरीक्षक गोपनीय संजय सिंह (पुलिस महानिदेशक, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह)
3. निरीक्षक ना0पु0 रमाशंकर यादव (उत्कृष्ट सेवा पदक)
4. उ0नि0ना0पु0 प्रेमशंकर आर्य (अति उत्कृष्ट सेवा पदक)
5. मु0आ0 विजय शंकर सिंह (पुलिस महानिदेशक, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, रजत पदक)
6. मु0आ0ना0पु0 महेश राय (अति उत्कृष्ट सेवा पदक)
7. मु0आ0ना0पु0 ओंकार नाथ यादव (अति उत्कृष्ट सेवा पदक)
8. मु0आ0ना0पु0 छोटेलाल(अति उत्कृष्ट सेवा पदक)
9. मु0आ0ना0पु0 अभिषेक कुमार मिश्र (उत्कृष्ट सेवा पदक)
10. मु0आ0ना0पु0 मनोज कुमार सिंह (उत्कृष्ट सेवा पदक)
11. मु0आ0ना0पु0 वरुण कुमार यादव (उत्कृष्ट सेवा पदक)
12. मु0आ0ना0पु0 अतीउल्ला अंसारी (उत्कृष्ट सेवा पदक)
13. मु0आ0ना0पु0 अनिल कुमार (उत्कृष्ट सेवा पदक)
14. आ0 नितिन अवस्थी (पुलिस महानिदेशक, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, रजत पदक)
15. फायरमैन संजय बिंद (महानिदेशक, अग्निशमन सेवा प्रशंसा चिन्ह, रजत)
16. फायरमैन राम आशीष यादव (महानिदेशक, अग्निशमन सेवा प्रशंसा चिन्ह, रजत)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *