कथा समापन पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन, देवी कन्याओं ने दिया आशीर्वाद
अलीगंज।नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर में एक विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसके बाद भक्तों के लिए एक विशाल भंडारा लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। हवन-यज्ञ के दौरान सैकड़ों भक्तों ने आहुति डाली और माता का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हुए।
अलीगंज क्षेत्र के किनौड़ी खैराबाद स्थित शेरो वाली माता (जाहरवीर माई) मंदिर पर नवरात्र संपन्न के पावन अवसर पर एक दिवसीय कथा का आयोजन किया गया जिसमें प्रातः हवन पूजन किया गया। हवन पूजन के बाद ग्राम समाज की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे में देवी माता के स्वरूप कन्याओं को भोज खिलाकर उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। वही काफी संख्या में भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। माता के भक्तों ने प्राचीन मंदिर मां शेरावाली के दरबार में अठोरियां चढ़ाई और मन्नतें मांगी।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश