लखनऊ
रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच की ओर से आज एस एस डी पब्लिक स्कूल अलीनगर सुनहरा कृष्णा नगर लखनऊ में एक विराट कवि सम्मेलन व साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें दूर-दूर से आए पांच दर्जन से अधिक कवियों ने काव्य पाठ किया l काव्य पाठ के दौरान कई साहित्यकारों को विद्या वाचस्पति सम्मान से सम्मानित भी किया गया l
शहीदी दिवस के उपलक्ष में आज कई कवियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत और शहीद हुए देश के जवानों ब स्वतंत्रता सेनानियों के उपलक्ष में काव्य पाठ किया l
जिन लोगों ने काव्य पाठ किया उनमें मुख्य रूप से संस्था के आयोजक शिवनाथ सिंह शिव ,आकाश हलचल, इंद्रेश भदोरिया, डॉक्टर अजय प्रसून ,डॉक्टर गुर्जर लखनवी, अधिवक्ता मंजू सैनी, लोक गायिका अनीता मिश्रा, शिव कुमार सिंह शिव, खालीद सिद्दीकी, मीनाक्षी सिंह, राममूर्ति सिंह अधीर ,दयाशंकर प्रसाद, निहारिका गुप्ता, अमलेश जी, हरियाणा रेवाड़ी से पधारे त्रिलोकचंद फतेहपुरी,
रामानन्द सैनी, अनुज यादव, सुभाष यादव, संदीप पाल, नीमा पंत, सरिता त्रिपाठी, कृष्ण कुमार मौर्य सरल, सतीश पाखंडी, रवीश पाण्डे,अर्चना सिन्हा , लाल सिंह, कुंदन सैनी समेत कई कवियों ने काव्य पाठ किया l
संस्था के अध्यक्ष शिवनाथ सिंह शिव के द्वारा सम्मान समारोह में उपरोक्त समस्त कवियों के अलावा अन्य क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों को भी विषेश सम्मान प्रदान किया गया l इस अवसर पर वरिष्ठ गजल कार खालिद सिद्दीकी के ग़ज़ल संग्रह का विमोचन भी मुख्य अतिथि समेत वरिष्ठ साहित्यकारों ने किया l