बम बम भोले के जयकारों से गुजयमान हुआ वातावरण
अलीगंज।अलीगंज विकासखंड क्षेत्र से देव छठ पर्व पर रविवार की शाम कांवड़ियों का जत्था जल भरने के लिए कपिल घाट अटेना के लिए रवाना हुए। डीजे व ढ़ोल बजाकर बम बम भोले की जयकारों के साथ कावड़ियों ने जल भरकर परसोंन भोले बाबा को चढ़ाया।
विकासखंड अलीगंज क्षेत्र मे देव छठ पर्व पर रविवार की शाम हृदयपुर से कावड़ यात्रा जयकारों के साथ अगोनापुर स्थित भोले नाथ मंदिर से प्रारंभ हुई। कंधे पर कांवड़ लेकर श्रद्धालु हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए कम्पिल घाट अटेना की ओर बढ़ते रहे। सोमवार की सुबह जल भरकर कावड़ियों ने परसोंन महादेव का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक करते समय बम बम भोले की जयकारों के साथ पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस कावड़ यात्रा में एक दर्जन से अधिक कावड़िये जिसमे चंद्रशेखर, जगदीश सिंह, आशीष, जितेंद्र, अतिन, शालिनी, गोपाल, शरद सहित अन्य कावड़िये मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश