शिक्षको की समस्याओं के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहराइच पर 4 सितंबर दिन सोमवार को करेगा विशाल धरना प्रदर्शन।
बहराइच:- संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर पुरानी पेंशन सहित शिक्षकों की 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलन के तृतीय चरण में 4 सितंबर दिन सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच के कार्यालय पर जनपद के परिषदीय शिक्षक विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षक पुरानी पेंशन सहित अपनी 18 सूत्रीय जायज मांगों के समर्थन में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं जिसके क्रम में आगामी 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक विशाल धरना एवम प्रदर्शन करके मा0 मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन बीएसए बहराइच अव्यक्त राम तिवारी को दिया जाएगा ।शिक्षकों की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली,उपार्जित अवकाश,द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश,अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा,प्राथमिक /जूनियर विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति,चयन वेतनमान ,प्रोन्नत वेतनमान 17140 वेतनमान ,चपरासी / चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की विद्यालय में नियुक्ति,मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति में स्पष्ट आदेश ,बीमा धन 10 लाख से शुरू करना आदि हैं।जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों का अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे इसके लिए चाहे हमको कितना भी बड़ा संघर्ष क्यों न करना पड़े।सभी ब्लॉक कार्यसमिति के पदाधिकारी का आवाहन किया कि शिक्षको से संपर्क करके शिक्षको को धरने में शामिल कराएं । सरकार शिक्षकों की मांगों को नजरंदाज नहीं कर सकती हम सभी एकजुटता का परिचय देते हुए आगामी धरने में एक इतिहास रचे जिससे यह संदेश जाए कि शिक्षक अपनी समस्यायों को लेकर अब चुप नही बैठेगा।