डीएम व एसपी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के साथ परसामाफी ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं का किया गया स्थलीय निरीक्षण

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार के साथ विकासखंड संस्था अंतर्गत परसामाफी ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज एवं सद्भाव मंडप का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता की जॉच हेतु जनपद स्तर से तकनीकी टीम गठित कराते हुए सत्यापन आख्या प्रस्तुत किया जाये तथा निर्माणाधीन इण्टर कालेज का निर्माण कार्य 15 अगस्त 2024 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परसामाफी स्थित शिव मन्दिर के पर्यटन विकास कार्य, मन्दिर का जीर्णोद्धार कार्य/निर्माण में हुए बिलम्ब हेतु उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाये। भुगतान में बिलम्ब हेतु कार्यदायी संस्था को नोटिस निर्गत किया जाये।
सद्भाव मण्डप के निरीक्षण में निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया, विद्युत कनेक्शन एवं वाटर सप्लाई कनेक्शन का कार्य अभी नहीं हुआ है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य कराते हुए भवन को हस्तगत कराने की औपचारिक्ता पूर्ण की जाये।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य के कारण जल निकासी की गम्भीर समस्या है। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त श्रम रोजगार को निर्देशित किया गया कि पूरे ग्राम पंचायत का जल निकासी के सम्बन्ध में तकनीकी टीम के माध्यम से स्थलीय सर्वे/सर्वेक्षण का कार्य एक सप्ताह के अन्दर कराते हुए पूरी ग्राम पंचायत में जल निकासी की उचित व्यवस्था मनरेगा योजनान्तर्गत एवं वित्त आयोग की धनराशि से कन्वर्जेन्स कराते हुए कराया जाये।
निरीक्षण के दौरान डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *