अलीगंज हर साल 15 जून को कैंची धाम के स्थापना दिवस पर नीम करोली बाबा का भंडारा आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में अलीगंज क्षेत्र में नीम करोली बाबा का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्त जनों ने बड़े ही श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

अलीगंज क्षेत्र के डाक बंगला तिराहे पर नीम करोली बाबा का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। स्थानीय दुकानदारों द्वारा एकजुट होकर सहयोग कर प्रातः 10:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया जो प्रभु इच्छा तक चला। इस भंडारे में हजारों भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया और नीम करोली बाबा की जय जयकार की। पूडी सब्जी हलुआ का प्रसाद पाकर भक्तजन अति प्रसन्न हुए। देर शाम तक चल भंडारे में भक्तजनों का तांता लगा रहा। आयोजन समिति ने सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संभालीं। स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। इस मौके पर ग्रामीणों ने बाबा नीम करोली जी की शिक्षाओं को याद किया। उन्होंने आपसी प्रेम, सेवा और भक्ति के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश
