जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत परसुडीह सलगाझुड़ी कालिंदी बस्ती जहां एक महीना पूर्व दो बच्चियों को अपहरण कर गुजरात और राजस्थान में बेचा गया था आज दोनों ही बच्ची अपने घर लौट आई। विदित हो की बड़ी बच्ची पहले ही लौट आई थी तथा जमशेदपुर पुलिस के प्रयास से आज दूसरी बच्ची भी घर वापस आ गई। आज बच्ची के माता ने रो रो कर भाजपा नेता विमल बैठा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया साथ ही एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को बुके देकर खुशी जाहिर की। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने एक मां की पीड़ा को समझा साथ ही इस मुहिम में उन्होंने भाजपा नेता विमल बैठा को भी धन्यवाद किया। वहीं भाजपा नेता विमल बैठा ने भी बच्ची को मां से मिलाने के लिए जमशेदपुर पुलिस की पूरी टीम को बधाई दी।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।