अलीगंज. नववर्ष की प्रथम दिन अलीगंज में उपजिलाधिकारी अलीगंज ने अलीगंज तहसील के लेखपालों को उत्कृष्ट कार्य करने से तहसील अलीगंज प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
प्रथम स्थान प्राप्त सभी के सहयोग से हुआ है ऐसे में एसडीएम ने लेखपालों सग्रह अमीनों व तहसील कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मान किया. बुधवार को अलीगंज तहसील में लेखपाल संघ सभागार में नववर्ष की प्रथम वेला पर कार्यक्रम आयोजित किया गया एसडीएम जगमोहन गुप्ता अलीगंज क्षेत्र के 30लेखपालों को कृषि गणना एग्रीस्टेट व खसरा में अच्छा कार्य कर तहसील अलीगंज को प्रदेश में पृथम स्थान दिलाया यह हम सब लोगों के लिए हर्ष का विषय है समय पर खसरा पड़ताल कार्य पूरा करने लेखपालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एसडीएम के हाथो सम्मानभरा प्रशस्तिपत्र पाकर लेखपालों व कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे। शासन द्वारा ई-खसरा पड़ताल करने का निर्देश दिया गया था। समय से काम करने वाले को लिए हमेशा कोई कार्य कठिन नहीं होता है एसडीएम ने बताया कि ई-खसरा पड़ताल लक्ष्य से अधिक समय से पूरा करने वाले लेखपालों को सम्मानित किया गया है।
इस दौरान एसडीएम तहसीलदार संदीप सिंह नायव तहसीलदार अरविन्द गौतम सतीश चंद्र हिमांशु सिंह व सम्बंधित लेखपालराजीव कुमार जलज सिंह संजय सक्सेना शिवम कम्प्यूटर आपरेटर रामप्यारे राहुल शिवम उर्फ़ भोले अंडर ट्रेनिंग लेखपाल साक्षी शाक्य शिवकुमार लखा सहित सग्रह अमीन व कर्मचारी मौजूद रहे. ।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर