11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में योग शिविर कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि स्वामी  रवि गिरी जी महराज महामण्डलेश्वर  सिद्धनाथ मंदिर द्वारा की गयी।

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिए गए संदेश को सीधा प्रसारण के माध्यम से सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों द्वारा एकाग्रता से श्रवण किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण व जेटीसी प्रशिक्षण हेतु आये रिक्रूट आरक्षियों के साथ योगाभ्यास किया गया व जीवन में योग के महत्व से अवगत कराया गया ।

आज दिनांक 21.06.2025 को 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड में योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, योग दिवस की इस वर्ष की थीम- “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की अवधारणा को अपनाते हुए गणमान्य व्यक्तियों व काफी संख्या मे महिला/पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिए गए संदेश के सीधा प्रसारण से हुई, जिसे सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने एकाग्रता से श्रवण किया।

जिसके उपरान्त आयुष विभाग के योगाचार्यों द्वारा सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने हेतु विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया, सभी पुलिसकर्मियों को योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गयीं तथा योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाय़े रखते हुए निरन्तर योग करते रहने के लिए प्रेरित किया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा योग के सम्बन्ध में बताया गया कि योग से शरीर, मन एवं आत्मा को संतुलित किया जा सकता है जिससे न केवल शारीरिक लचीलापन और आत्मबल बढ़ाता है, बल्कि मानसिक अनुशासन और शांति भी प्रदान करता है । योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, अपितु कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है ।

स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है । योग दिवस के इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी  रवि गिरी जी महराज महामण्डलेश्वर सिद्धनाथ मंदिर, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व ग्रामीण, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक व थाना प्रभारीगण तथा पुलिस लाइन व पुलिस ऑफिस के शाखा/ कार्यालयों में नियुक्त अधिकारी /कर्मचारियों तथा रिक्रूट आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!