बसंत पंचमी के मौके पर धर्मसिंहवा में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं सरस्वती पूजन का आयोजन

संतकबीरनगर।अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में बसंत पंचमी पर्व पर नगर पंचायत धर्मसिंहवा के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में सरस्वती पूजन एवं पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।बुधवार को प्रातः 10 बजे से नगर के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में सामूहिक गायत्री मंत्र जप से कार्यक्रम की शुरूआत हुई इसके उपरान्त मां सरस्वती, मां गायत्री का पूजन अर्चन कर पंडित श्री राम शर्मा व वंदनीया माता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।इस दौरान स्वर्गीय लाली देवी शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की मनमोहक झांकी एवं नृत्य वंदना प्रस्तुत दी गई तत्पश्चात यजमानों द्वारा विधि विधान पूर्वक यज्ञ वेदी का पूजन कराया गया उसके उपरांत वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ यजमानों व गायत्री परिवार के साधकों ने आहुतियां समर्पित करते हुए विश्व कल्याण की कामना की।कार्यक्रम में गायत्री परिवार के साधकों द्वारा बताया गया कि गायत्री मंत्र सबसे बड़ा है और इसके जाप से दुख दर्द दूर होते ही हैं साथ ही मन को भी शांति मिलती है। इस अवसर युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आचार्य राजमणि शर्मा ने कहा कि आज के दिन का बड़ा महत्व है। सरस्वती माता ज्ञान की देवी है इनकी पूजा अर्चना करने से व्यक्ति में ज्ञान बुद्धि तथा संगीत की विद्या हासिल करने में उनका आर्शीवाद प्राप्त होता है और विधि अनुसार पूजन करने से मां सरस्वती प्रसन्ना होती है।यज्ञ के मुख्य यजमान हरिराम राय , रामनयन सैनी, श्याम बिहारी शुक्ला, दयाराम प्रजापति व उनकी धर्मपत्नियां रही।यज्ञ आचार्य राजमणि शर्मा व गिरिजेश पति त्रिपाठी द्वारा संपन्न कराया गया।इस मौके पर डॉ सर्वेश्वर पांडेय, देवेन्द्र यादव,बुधिराम साहनी , पवन कुमार जायसवाल, वीरेंद्र पांडेय, राजेश त्रिपाठी,जयशंकर पाठक, अजीत निषाद, रामनयन मध्देशिया, सोनू गौड़, रविन्द्र मौर्य कृष्ण चंद्र पटवा, सौरभ जायसवाल, अरविंद राय , शोभनाथ मोदनवाल, बालगोविंद राय, सतीश मोदनवाल सहित नगर क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *