आज दिनाँक 17.09.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी भगवान विश्वकर्मा जयंती इस अवसर पर पूजा पाठ/हवन का आयोजन किया गया,
इस दौरान पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार में आयोजित पूजन में सम्मिलित होकर विधि विधान से श्रद्धापूर्वक पूजन व हवन किया गया साथ ही द्वारा शस्त्रों का भी विधि विधान से पूजन किया गया पूजन के उपरांत महोदय द्वारा आरती की गयी व सभी की कुशलता/कल्याण की भी प्रार्थना की गयी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी पयागपुर राहुल पाण्डेय, प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी राज सिंह यादव, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।