अलीगंज।बीते दिवस अलीगंज के ग्राम केलठा में दो पक्षो में मारपीट हो गयी थी पीड़ित विपिन पुत्र दिनेश कुमार ने बताया कि किशनपाल सहित 6 लोगों के खिलाफ कोर्ट में 156-3 में प्रार्थना पत्र दिया था। बताया कि पीड़ित के खेत में उक्त लोग जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे जब हम खेत को जोत कर आ रहे थे तो धमकी दी और फिर घर में लाठी डंडों व तमंचे सहित घर में घुस आए और मेरे माँ भाई आदि के साथ मारपीट करने लगे हम लोगो के चोटे आयी थी जिसकी तहरीर कोतवाली अलीगंज में दी थी लेकिन पुलिस ने मामले को दवाएं रखा तब न्यायालय की शरण ली।न्यायालय के आदेश में नामदर्ज लोग किशनपाल सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश