अलीगंज। न्यायलय के आदेश थाना अलीगंज के किनौडी खैराबाद निवासी निशा पुत्री रामनिवास नें थाना अलीगंज में तहरीर देकर मामला दर्ज कराते हुयें बताया कि 13 अगस्त को प्रार्थिया के प्रार्थिया अपना घरेलू कार्य कर रही थी तभी स्कार्पियो गाडी मे सनोज पुत्र रामचन्द्र उर्फ जयवीर, रामचन्द्र उर्फ जयवीर पुत्रगण रामनाथ व मेरी भाभी विमलेश उर्फ पिंकी पुत्री रामचन्द्र उर्फ जयवीर निवासी ग्राम फकैता, थाना विछवा, मैनपुरी व शैलेश पुत्र ब्रजेश निवासी नगला मधू, थाना भोगांव, मैनपुरी व दो अज्ञात आये और मेरे घर में घुस आये और आते ही भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे मेरे मना करने पर उक्त सभी ने बेईज्जती करने के उद्देश्य से मुझे खींचकर जमीन पर गिरा लिया।
मेरी चीख पर मेरा भाई नबनीत उर्फ रामू व माँ शकुन्तला देवी आ गये और उक्त लोगों को ललकारा तो उक्त सनोज नें तमंचे से जान से मारने की नियत से भाई नवनीत को गोली मार दी जिससे मेरा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया।
शोरगुल की आवाज पर मौके पर राजेश सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह आदि लोग आ गये। किसी ने डायल 112 पुलिस को फोन कर दिया जो मेरे भाई को इलाज हेतु अलीगंज अस्पताल ले गये। जहाँ से भाई की गम्भीर हालत देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया और एटा से चिकित्सको ने गम्भीर हालत देख आगरा रेफर कर दिया। थाना पुलिस द्वारा जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश