झारखंड, जमशेदपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। यह पहली बार 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ की पहल पर मनाया गया था, जो एक वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य संगठन है।
उक्त अवसर पर आत्महत्या निवारण केंद्र ‘जीवन’ जमशेदपुर द्वारा समाज में मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार, जीवन द्वारा सुबह 6 बजे कदमा में एक योग समूह के साथ मिलकर जागरूकता सत्र आयोजित किया जाएगा। वहीं, शाम को रोटरी वेस्ट की बैठक में मानसिक स्वास्थ्य पर एक विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
‘जीवन’ जमशेदपुर का एक प्रमुख आत्महत्या निवारण केंद्र है, जो पिछले कई वर्षों से समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। केंद्र का उद्देश्य तनाव, अवसाद या आत्महत्या के विचारों से जूझ रहे व्यक्तियों को परामर्श और भावनात्मक सहयोग प्रदान करना है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम “एक्सेस टू सर्विसेज: मेंटल हेल्थ इन कैटास्ट्रॉफीज एंड इमर्जेंसीज” रखी गई है, जिसे वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ ने घोषित किया है।
यह थीम प्राकृतिक आपदाओं, संघर्षों और अन्य आपात स्थितियों जैसी परिस्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध और सुलभ बनाने की आवश्यकता पर बल देती है। इस वर्ष का फोकस मानवीय संकटों, विस्थापन और आपात स्थितियों के मानसिक प्रभावों पर केंद्रित है। थीम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मानसिक स्वास्थ्य और मनो-सामाजिक सहायता (MHPSS) जरूरतमंदों तक पहुँचे, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी कठिन क्यों न हों।
वैश्विक स्तर पर बढ़ती मानवीय चुनौतियों के बीच यह अभियान प्रभावित समुदायों के साथ-साथ सेवा प्रदान करने वाले कर्मियों के समर्थन के महत्व पर जोर देता है। यह समाज से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कलंक को खत्म करने और मानसिक सशक्तिकरण को पुनर्वास व पुनर्निर्माण का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील करता है। जीवन से भावनात्मक सहयोग के लिए कोई भी व्यक्ति 9297777499 या 9297777500 पर संपर्क कर सकता है। आमने-सामने बातचीत के लिए जीवन आत्महत्या निवारण केंद्र , 25 क्यू रोड, बिष्टुपुर, जमशेदपुर (10 am to 6 pm) पर पहुँच कर संपर्क किया जा सकता है।