दुखदाई खबर : राज्य के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक माननीय रामदास सोरेन अब हम सबके बीच नहीं रहे। यह खबर उनके लाखों चाहने वालों, शुभचिंतकों, स्कूली शिक्षा व निबंधन विभाग के सहयोगियों, कर्मठ कार्यकर्ताओं और हम सबके लिए एक व्यक्तिगत और अपूरणीय क्षति है। उनका चले जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से गहरा आघात है। उनकी सादगी, ईमानदारी और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता प्रेरणादायक थी।
उनका राजनीतिक सफर एक ग्राम प्रधान से झारखंड के शिक्षा मंत्री तक रहा। उन्होंने झारखंड आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई थी। 2 अगस्त 2025 को जमशेदपुर के गुड़ाबांधा स्थित आवास पर वें अपने बाथरूम में गिर गए थे; उनके सिर और हाथ में अंदरूनी चोट आई थी जिससे उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट कर गया। टाटा मोटर्स अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के गंगाराम अस्पताल ले जाया गया, जहां लगातार इलाज के दौरान 15 अगस्त 2025 को उन्होंने अपनी जिंदगी के जंग हार गए और हम सबसे अलविदा हो गए।
झारखंड के कद्दावर नेता शिक्षा मंत्री के निधन से राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक जगत में शोक की लहर है। पार्टी, नेताओं और समर्थकों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।
(विशेष संवाददाता धनंजय कुमार)