अलीगंज– कोतवाली अलीगंज पुलिस ने चैकिंग के दौरान सवा लाख से अधिक रूपए के गांजे के साथ एक युवक को दबोचकर जेल भेजा है। आरोपी के कब्जे से उन्नीस किलो गांजा बरामद हुआ है।
कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, रीतेश ठाकुर के साथ कैल्ठा चौराहे पर चैकिंग अभियान चला रहे थे। शुक्रवार की प्रातः लगभग पौने पांच बजे एक युवक मोटर साइकिल से आ रहा है। युवक को रोककर देखा तो उसकी कब्जे से एक बोरी में लगभग 19 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि इस गांजे को अलीगंज में बेंचने आ रहा था। पकडे गए युवक ने अपना नाम प्रांशु पुत्र जगवीर सिंह निवासी मंगदपुर खसुलिया थाना नयागांव बताया है। गांजे की कीमत 1 लाख 31 हजार रूपए बताई गई है। आरोपी को सुसंगति धाराओं में जेल भेजा गया है।
M