एक देश एक चुनाव वर्तमान कि आवश्यकता- दीपक मल्ल

वन नेशन वन इलेक्शन से विकास कार्यों में निरंतरता और स्थिरता होगी सुनिश्चित- माधवेन्द्र

संतकबीरनगर। वृहस्पतिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में यूथ एवं वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम ख़लीलाबाद विधानसभा के सह संयोजक माधवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपक मल्ल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में भाजयुमो के प्रदेश प्रदेश मंत्री दीपक मल्ल ने कहा कि जिस प्रकार से कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक भारत एक है ठीक उसी प्रकार एक देश एक चुनाव वर्तमान की आवश्यक हो गया है। इसका उद्देश्य देश में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है, जिससे समय, संसाधन और प्रशासनिक बोझ को कम किया जा सके।
वन नेशन वन इलेक्शन से देश के अन्दर चल रही विकास को और अधिक गति प्राप्त होगी तथा बार बार हो रहे चुनावो पर होने वाले अतिरिक्त खर्च बचेगा और देश के विकास में काम आएगा। कार्यक्रम के विधानसभा सह संयोजक माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि आज एक देश एक चुनाव समय की माँग है। यह व्यवस्था देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को अधिक प्रभावशाली, पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। इससे न केवल चुनावों में आने वाली बार-बार की बाधाएं कम होंगी, बल्कि विकास कार्यों में निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित होगी। बार-बार होने वाले चुनावों से प्रशासनिक मशीनरी पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिससे नीति निर्माण और उसके क्रियान्वयन में बाधा आती है। “वन नेशन, वन इलेक्शन” प्रणाली से इन समस्याओं का समाधान संभव है। इस अवसर पर दिनेश चौधरी, रवि , मनीष राय, नागेन्द्र चौधरी, अजय सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *