पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजन

एटा।पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जनपद एटा के राजकीय आईटीआई सभागार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, एमएसएमई, विकास संस्थान आगरा की संयोजक सतविंदर कौर, वरिष्ठ सॉख्यिकीय अधिकारी आगरा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।

कार्यक्रम में जनपद के ग्राम प्रधानों, जन सुविधा केन्द्र संचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंन्त्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की अति महत्वांकाक्षी योजना है. जनपद एटा को 1200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष में कुल 2745 आवेदन पत्र पोर्टल पर प्राप्त हुये थे, जिनमें से 742 का प्रथम स्थलीय सत्यापन तथा 685 का द्वितीय स्थलीय सत्यापन कराया जा चुका है।

योजनान्तर्गत जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत कारीगरों को विभिन्न 18 ट्रेडों कुम्हार, बढई, मूर्तिकार, अरत्र निर्माण, डलिया चटाई व झाडू बनाने वाले, सुनार, नाव बनाने वाले, गुडिया व खिलौने बनाने वाले, मोची, लुहार, धोबी, राजमिस्त्री, ताला बनाने वाले, हथौडा व टूलकिट बनाने वाले, दजी मछली का जाल बनाने वाले मालाकार तथा नाई का कार्य करने वाले कारीगरों का चयन करके उनकी आजीविका को सुदृद्ध करने व उनमें कौशलबुद्धि हेतु 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा।

प्रशिक्षिणोपरान्त कारीगरों को सम्बन्धित ट्रेड की टूलकिट खरीदने हेतु रू0 15,000 का ई- वाउचर प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में डा० अवधेश कुमार बाजपेयी, मुख्य विकास अधिकारी, संदीप जैन, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, सुशील गुप्ता भैया जी, महामन्त्री भजपा, प्रेमकान्त उपायुक्त उद्योग, बांकेलाल सहायक आयुक्त उद्योग, अनिल शर्मा सहायक आयुक्त उद्योग, के०के० चौहान, जिला पंचायतीराज अधिकारी, गणेश चन्द्र, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, साथ ही जनपद के जनसुविधा केन्द्र, के अनेकों संचालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!