पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मुख्यालय
अलीगंज।सड़क सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन चाहे कितने भी अभियान क्यों ना चला ले लेकिन अभियान सिर्फ कागजों में ही दिखाई देते हैं धरातल पर नहीं दिखाई देते जिस कारण आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं घटित होती रहती हैं ऐसा ही एक मामला थाना अलीगंज क्षेत्र के जाजलपुर मोड पर देखने के लिए मिला जहां दो बाइको की भिड़ंत में एक युवक की मृत्यु हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जसरथपुर के नगला चंदन निवासी 20 वर्षीय आदेश उर्फ आलोक कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह अपने गांव नगला चंदन जा रहे थे तभी एटा रोड जाजलपुर मोड के पास अलीगंज से आ रहे जीतू पुत्र तालेवार निवासी नकटई खुर्द आपस में बाइक की भिड़ंत हो गई।
बाइक की भिड़ंत के बाद आदेश उर्फ आलोक कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह इस रोड से जा रहे ट्रैक्टर में जा घुसे जिससे आदेश की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए जीतू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज भर्ती कराया जहां जीतू की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
परिजनों को मिली सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश