मध्यप्रदेश: ग्राम भारती शिक्षा समिति मुरैना की साधारण सभा का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर हाउसिंग बोर्ड मुरैना में किया गया। बैठक का शुभारंभ आतिथो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
गत बैठक कार्यवाही का वाचन, आय व्यय पत्रक वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन वाचन अतरसिंह गुर्जर ने किया बजट मति हेमलता राणा कोषाध्यक्ष द्वारा रखा गया। साधारण सभा कार्यवाही के बाद जिला समिति निर्वाचन अधिकारी भवानीशंकर चौरसिया (प्रांतीय सदस्य) द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
अतरसिंह गुर्जर (अध्यक्ष) रामकेश सिकरवार (उपाध्यक्ष) उदयभान सिंह(सचिव गिर्राज अर्गल (सह सचिव) हेमलता राणा (कोषाध्यक्ष) सदस्य निरंजन राजपूत, पवन शर्मा, विनोद शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, नव निर्वाचित जिला समिति को बधाई दी गई।
इस अवसर पर गोपाल शर्मा भाग प्रमुख ग्वालियर द्वारा सभी जिला टीमों को बधाई, शुभकामनाएं दी एवं मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर संकुल प्रमुख राजेश तोमर एवं देवसिंह पाल संकुल प्रमुख उपस्थित रहे।