खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता का तहसील स्तर पर आयोजन

प्रथम, द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों किया गया सम्मानित

अलीगंज। एटा खेल महोत्सव 2024 के अंतर्गत अलीगंज तहसील मे क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन भारत वीर वर्मा ने किया।

एटा खेल महोत्सव 2024 के अंतर्गत अलीगंज तहसील स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा के क्रीड़ा प्रांगण में किया गया। जिसके नोडल अधिकारी जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा के प्रधानाचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव राजीव यादव बॉबी ने यू-17 बालक वर्ग मे खो-खो की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से सामूहिक रूप से परिचय प्राप्त कर प्रतिभाग कर शुभारंभ किया।

खेल प्रतियोगिता के दौरान कई खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 17 साल और 14 साल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान चक्का फेंक, गोला फेक, कबड्डी, खो-खो, 400 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़,100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। यू-14 कबड्डी बालिका वर्ग से जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा विजेता रहा वही उपविजेता नेहरू स्मारक यात्रा कॉलेज रहा। विजेता यू-17 बालिका वर्ग कबड्डी से नेहरू स्मारक जैथरा और उपविजेता गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज अलीगंज रहा। यू-17 बालक वर्ग कबड्डी से विजेता रस राजा का रामपुर और उपविजेता गांधी स्मारक जैथरा रहा।

यू-14 बालक वर्ग कब्बडी विजेता आदर्श जनता इंटर कॉलेज, उपविजेता बीडीआरसी रहा। यू 17 गोला फेक बालक वर्ग से प्रथम रजत, द्वितीय सरल कुमार, तृतीय अवनीश रहे। यू 14 गोला फेक बालक वर्ग से प्रथम रोहित द्वितीय सनोज कुमार, तृतीय मोहर सिंह रहे। यू 17 चक्का फेक बालक वर्ग से प्रथम हर्षित गांधी स्मारक, उपविजेता रामू रहा।

यू 14 चक्का फेक बालक वर्ग से प्रथम रोहित द्वितीय, सोहर सिंह, तृतीय विशाल यू 17 लंबी कूद बालक वर्ग से प्रथम सुग्रीव द्वितीय आकाश रहा। यू 14 लंबी कूद बालक वर्ग से प्रथम विजेता सनी, उपविजेता शंकर, रहे।यू17 बालिका वर्ग से नेहरू स्मार्ट इंटर कॉलेज विजेता रहा वहीं उपविजेता गौतम बुद्ध कॉलेज रहा। यू 17 बालक वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में विजेता जनता इंटर कॉलेज और उपविजेता नेहरू स्मारक कॉलेज रहा। यू 14 बालक वर्ग को-को में विजेता टीपी पब्लिक स्कूल और उपविजेता आदर्श जनता इंटर कॉलेज रहा।

यू 17 बालिका वर्ग लंबी कूद से प्रथम स्क जैथरा द्वितीय जूनियर इंटर कॉलेज तृप्ति नेहरू स्मार्ट कॉलेज राह। प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य राम सिरोहन, सुमन प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार पीटीआई, आलोक कुमार नितेश कुमार धर्मवीर सिंह अनुज प्रताप सिंह आनंद कुमार तिवारी संतोष कुमार। जिला स्तर से आए व्यायाम शिक्षक राजीव यादव भारत वीर वर्मा अरुण कांत वर्मा योगेश राजपूत मोनिका चंद्रपुर संजीव प्रपेंद्र पाल नवीन कुमार पुष्पेंद्र आदि व्यायाम शिक्षकों के प्रतियोगिता संपन्न कराई।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!