–‘अलीगंज. अलीगंज वीआर सी पर हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बीआरसी परिसर में मगलवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आंगनवाड़ी नोडल शिक्षक ए आर पी मौजूद रहे खंड शिक्षाधिकारी एच के सिंह ने गोष्ठी के उद्देश्यों पर चर्चा की।ए आरपी प्रवेश यादव ने वंडर बाक्स लर्निंग कॉर्नर माता अभिमुखीकरण कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शिक्षित बनाये कार्यक्रम में बच्चों को किस तरह जानकारी दी जाये . आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी अलीगंज एच के सिंह ने निपुण प्रमाण पत्र देकर निपुण बच्चों को सम्मानित किया इस अवसर पर सत्य प्रताप सिंह राठौर प्रवेश यादव योगेश शर्मा इकबाल अहमद आकाश दीक्षित अवनीश तोमर समस्त संकुल शिक्षक मौजूद रहे ।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश