प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी कलाकार दल के सदस्य दलनायक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप करें आवेदन
तहसील स्तर पर चयनित कलाकारों की जनपद मुख्यालय पर आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं, 24 जनवरी को लखनऊ में होगा मुख्य आयोजन
एटा 19 दिसम्बर 2023 (सू0वि0)। नवागत कलाकारों और समस्त विधाओं के संरक्षण के लिए भारत पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक किया जाएगा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि सांस्कृतिक उत्सव-2023 के तहत 25 से 30 दिसंबर के बीच तहसील स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें ग्राम, पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकेंगे।
इसके तहत ग्राम पंचायत, ब्लाक व तहसील स्तर के गायन वादन एवं नृत्य विधा के कलाकारों का आवेदन प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी कलाकार दल के सदस्य दलनायक के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन दिनांक 20 दिसम्बर 2023 तक मेल आई0डी0 [email protected] पर अवश्य प्रेषित कर दें। आवेदन का प्रारूप संस्कृति विभाग के पोर्टल संस्कृति upculture.up.nic.in/hi/sanskriti-utsav-2023 पर उपलब्ध होगा।
डीएम ने कहा कि 01 जनवरी से 5 जनवरी के बीच तहसील स्तर पर चयनित कलाकारों की जिला मुख्यालय पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। सभी कलाकारों को संगत कलाकार व वाद्य यंत्रों की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। गायन के दल में न्यूनतम 6 तथा अधिकतम 8 सदस्य होंगे, लोक नृत्य के दल में न्यूनतम 13 तथा अधिकतम 16 सदस्य होंगे, नुक्कड़ नाटक में न्यूनतम 20 तथा अधिकतम 25 सदस्य होंगे। मुख्य समारोह 24 जनवरी को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी दिये गये दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश